Upcoming Hindi Dubbed South Movies In 2024




Spread the love

★ Upcoming Hindi Dubbed South Movies in 2024★

हेलो दोस्तो आज हम बात करेंगे 2024 में आने वाली साउथ की 10 बड़ी हिंदी डब फिल्मों के बारे में। ऐसे तो साल 2024 में भी बहुत सी ऐसी फिल्में है जो हिंदी में इसी साल रिलीज होने वाली थी पर कोरोना ओर लॉक डाउन की वजह से यह सम्भव नही हो पाया कि निर्माता इन फिल्मों का हिंदी डबिंग काम पूरा कर पाए।

Upcoming South Hindi Dubbed Movies || Upcoming Hindi Dubbed South Movie || South Hindi Dubbed Movie || Upcoming South Hindi Movie ||

ज्यादातर फिल्में तो ऐसी है जिनकी 80 प्रतिशत तक हिंदी डबिंग का काम पूरा हो गया था पर पहले कोरोना संकट और फिर लम्बे समय से जारी लॉक डाउन की वजह से पर्याप्त समय नहीं मिल पाने के के निर्माताओ ने अब यह फैसला लिया है कि वो अपनी बाकी बची फिल्मों की शूटिंग को 2024 में ही शुरु करेंगे।




ऐसे में अब यह बात तो साफ हो जाती है कि इस वर्ष कोई भी बड़ी मूवी साउथ की हिंदी डब हमे देखने को नही मिलेगी।

साउथ हिंदी डब्बिंग फिल्मों की होगी बारिश :

लेकिन इसी बात के साथ एक बात जो खुश होने वाली है, वो यह कि जैसे ही 2024 में इन फिल्मों की हिंदी डबिंग का काम शुरू होगा तो अधिकतर फिल्मो की सिर्फ 20 से 25 प्रतिशत हिंदी डबिंग का काम ही ओर है ।

ऐसे में मान लीजिये अगर निर्माता इन फिल्मो की शूटिंग जनवरी में शुरू करते है तो तकरीबन पूरे 1 महीने में तो इन फिल्मों की 100 प्रतिशत डबिंग पूरी हो जाएगी। जिसके बाद इनकी फिल्मों की एडिटिंग ओर बाकी बचा दूसरा काम अगले 15 दिनों में हो जाना चाहिए।

अगर सभी काम समय पर पूरा हो जाता है तो हमे फरवरी के अंत मे या मार्च के शुरुआती दिनों से लेकर अप्रैल माह के अंत तक एक के बाद एक साउथ की सभी बड़ी बड़ी फिल्मे हिंदी डबिंग में रिलीज कर दी जायेगी। ऐसे में आप हर एक सप्ताह में कम से कम एक बड़ी फिल्म तोको जरूर से जरूर देखने को मिलेगी।

Upcoming Hindi Dubbed South Movies in 2024 :

2024 में रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों की लिस्ट हम आपको नीचे बता रहे हैं। जो वर्ष 2024 में हिंदी भाषा मे डब होकर रिलीज की जाएगी । इन फिल्मों में अधिकांश फिल्मे साउथ के सुपरस्टार की है।

◆ डिस्को राजा Disco Raja

◆ क्रेक Krack

◆ अला वैकुंठपुररमुलू Ala Vaikuntha Purramuloo

◆ सरिलेरू निकेववारु Sarileru Neekevvaru

◆ आर आर आर RRR

◆ वीवीआर VVR