KGF CHAPTER 2 : Kgf 2 Movie Releasing This Year Confirmed




Spread the love

दोस्तो आज हम आपको बताना चाहते है आपके अपने चहते सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म के बारे में। ये फ़िल्म भी कोई ऐसी वेसी नही बल्कि ब्लॉकबस्टर फ़िल्म KGF का अगला भाग यानी के KGF Chapter 2 ।

ऐसे यो बहुत से लोगों को इस मूवी के रिलीज़ का इंतजार है चाहे वो आप हो या हम हर कोई kgf 2 के रिलीज का बेसब्री से इन्तेजार कर रहे हैं। हम सब kgf के अगले उस पार्ट को देखने चाहेंगे जिसे हमने पहले पार्ट के अंत मे छोड़ा था। वही से हम इस फ़िल्म को देखने के लिए उत्साहित हैं।

KGF 2 ओर KGF Chapter 2 :

अब आप में से जिन्होंने हमे हमारे टॉक शो में पूछा था के kgf 2 ओर kgf chapter 2 दोनों अलग अलग फिल्मे है या एक ही। तो दोस्तो हम आपके बता दे कि kgf 2 ओर kgf chapter 2 दोंनो ही फिल्मे एक ही है । क्योंकि अभी तक फ़िल्म मेकर की तरफ से दोनों नमो में से किसी एक को फाइनल नही किया गया है लेकिन ये दोनों ही नाम kgf फ़िल्म की आने वाले अगले भाग का नाम होगा।

जैसा कि हमारे सूत्र हम को बता रहे है उसके मुताबिक KGF के अगले भाग का नाम KGF 2 होगा। लेकिन इस फ़िल्म ऑनलाइन ओर सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध करने और इसका प्रचार प्रसार करने के लिए इसका नाम KGF Chapter 2 रखा जा सकता है ?

Kgf 2 की रिलीज डेट :

Kgf 2 की रिलीज डेट फिक्स यानी अधिकारिक रूप से 23 अक्टूबर रखी गयी हैं।

KGF Chapter 2 Movie Cast :

फ्रेंड्स अगर हम इस फ़िल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो यानी इस फ़िल्म में यश के अलावा और कौन कौन से अभिनेता और अभनेत्री नजर आएंगी। दोस्तो KGF 2 में बॉलीवुड जाने माने अभिनेता संजय दत्त आपको विलेन के किरदार में नजरआएंगे। इसी के साथ श्रीनिधि शेट्टी आपको यश के साथ रोमांस करती नजर आयेंगी।

इनके अलावा आपको KGF Chapter 2 में भरतीय बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन भी अपने अभिनय से सबको अपनी ओर आकर्षित करती हुई नजर आएगी। वही इनके अलावा भी फ़िल्म में जो मुख्य किरदारों में नजर आएंगे वो है, रामचंद्र राजू , अर्चना जोइस, सारन सकथि, मालविका अविनाश, सोनू, आनंद नाग, अच्युथा कुमार, अयप्पा पी शर्मा और टी.एस. नागाभरना ।

KGF 2 Movie Language : फ़िल्म कोनसी भाषा में रिलीज होगी :

जैसा कि हम सबको पता है kgf 2 एक कन्नड फ़िल्म है। इसलिए हमारे मन मे भी ये प्रश्न आना अनिवार्य है के क्या हम इस फ़िल्म को हमारी भाषा मे देख पाएंगे । इन सब सवालो का जवाब हम आपको देने वाले है। दोस्तो आप को हम नीचे वो सभी भाषाओं के बारे में बताने वाले है जिसमे ये फ़िल्म रिलीज होगी ।

फ़िल्म की अधिकारिक ओर मात्र भाषा कन्नड़ ही रहेगी। लेकिन इस फ़िल्म को 4 ओर भाषाओं में डब्बिंग करके रिलीज़ किया जाएगा।

वो 4 भाषाएँ है, हिंदी, तमिल, तेलेगु, ओर मलयालम। इसी के साथ ये फ़िल्म 5 भाषाओं में एक साथ रिलीज की जायेगी। जिससे की इस फ़िल्म की रिलीज ज्यादा से ज्यादा सिनेमाघरों में हो सकेगी। ओर फ़िल्म निर्माताओं को भी अधिक से अधिक धन की प्राप्ति होगी।

क्योंकि आपको बता दें हाल ही में पिछले कछ सालो में हिंदी फिल्मों के दर्शकों में साउथ यानी दक्षिण भारतीय फिल्मे देखने भी बहुत अधिक मात्रा में बढ़ोतरी हुई है। जिससे कि इसका फायदा दक्षिण भारतीय फिल्म जगत को हो रहा है।