फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1 to 4 Day




Spread the love

फाइटर मूवी ने अपने पहले दिन अच्छी कमाई की उसके बाद में 26 जनवरी को यानी की छुट्टी का दिन होने के कारण फाइटर मूवी को बहुत ही ज्यादा कमाई में उछाल देखने को मिल सकता था। और उसका अनुमान भी पहले से लगाया जा रहा था इस अनुमान के जैसा ही 26 जनवरी का दिन फाइटर मूवी के लिए शुभ साबित हुआ।

फाइटर मूवी की पहले दिन की कमाई के बाद लोगों और की फ़िल्म समीक्षा को द्वारा यह अनुमान लगाया जा रहा था 26 जनवरी को छुट्टी का दिन होने के कारण फाइटर मूवी की बॉक्स ऑफिस कमाई में बहुत भारी उछाल देखने को मिल सकता है। ठीक वैसा ही हुआ 26 जनवरी को छुट्टी का दिन होने के कारण बॉक्स ऑफिस पर लोगों में फाइटर मूवी देखने की होड लग गई और टिकट काउंटर पर भीड़ बहुत ज्यादा सामान्य से अधिक हो गई। 

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण लोग जैसे ही अपने प्रोग्राम से फ्री हुए वैसे ही सिनेमाघर की तरफ रुख कर लिया। और फाइटर मूवी देखने की लोगों की खुशी ने इनॉक्स और सीटी सेंटर मॉल के टिकट काउंटर पर मानो भीड़ लगा दी।

फाइटर मूवी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

फाइटर मूवी ने अपने पहले ही दिन बहुत शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग 32 करोड रुपए की ओवरऑल कलेक्शन कर ली थी। 25 जनवरी को यानी के फाइटर मूवी ने अपने पहले दिन लगभग 24 करोड रुपए इंडिया के घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई और विदेशों में 8 करोड रुपए की कमाई के साथ पहले दिन वर्ल्डवाइड 32 करोड रुपए की कमाई की।

इसी तरह फाइटर मूवी ने अपने दूसरे दिन यानी की 26 जनवरी को छुट्टी का दिन होने के कारण बहुत अधिक उछाल के साथ कमाई की। और 26 जनवरी को फाइटर मूवी ने इंडिया के लोकल बॉक्स ऑफिस पर लगभग 33 करोड रुपए कमाए, और विदेशों में फिल्म ने 7 करोड रुपए की मोटी कमाई की इस तरह फिल्म की दुसरे दिन की कुल वर्ल्डवाइड कमाई 40 करोड रुपए हो चुकी है।

40 करोड रुपए की मोटी कमाई के बाद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी सुपर डुपर ब्लॉकबस्टर हिट साबित होने जा रही है। फिल्म समीक्षा का मानना है कि फाइटर मूवी रितिक रोशन की एक कम्बेक मूवी के तौर पर होने वाली है, जिससे रितिक रोशन को आने वाली फिल्मों के लिए बहुत ज्यादा फायदा मिलने वाला है।

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2024 के पहली सबसे बड़ी मूवी अगर ब्लॉकबस्टर साबित होती है तो यह बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भी बहुत शुभ संकेत होगा । 2024 के अंत तक बड़ी-बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली है जिससे कि जो भी डायरेक्टर प्रोड्यूसर है उन लोगों को भी भरोसा होगा कि हमारी मूवी भी हमें प्रॉफिटेबल बनाएगी।

fighter full earning details till now

25 january to 28 January 2024 worldwide income is 130 crore. indian net 90 crores’.